पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमना रेलवे स्टेशन व ब्लॉक हट सी केबिन के पास रविवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर घूम रहे प्रेमी युगल गैंग मैनों के कहने के बाद भी वहां से नहीं गए और जब ट्रेन वहां से गुजरी तो दोनों ट्रेन के आगे कूद गए.
इस कोशिश में जहां प्रेमी की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव के टुकड़े हो गए. वहीं प्रेमिका ट्रेन से छिटक कर दूर जा गिरी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि दोनों के पास मोबाइल या सामान नहीं मिला है जिससे दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. लेकिन मरने से पहले लड़की ने खुद को इगलास निवासी बताया. मृतका के गले में मंगलसूत्र मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इन खबरों को भी पढ़ें-
मुजफ्फरनगर में सक्रिय है मनचलों का गैंग, अकेली लड़कियों को बना रहा है निशाना
कैराना: महिला को बेटी पैदा हुई तो पति ने 'तीन तलाक' देकर घर से बाहर निकाला
मेरठ: एसिड अटैक की धमकी के बाद बहनों ने छोड़ा स्कूल, हर पल सता रहा है मनचलों का डर
संभल : दबंगों ने महिला से किया गैंगरेप फिर मंदिर के हवन कुंड में जिंदा जलाया, अब तक दो गिरफ्तार
आगरा: भूख के आगे मजबूर 15 साल की लड़की ने लगा ली फांसी, मौत के लिए परिवार को ठहराया जिम्मेदार