अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर और उसके आसपास हुए जघन्य अपराधों में संलिप्तता के आरोप में एएमयू के तीन पूर्व छात्रों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.


 पुलिस ने कल फिरदौसनगर थाना क्षेत्र में इस गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह द्वारा अंजाम दी गई वारदात में हत्या का प्रयास और लूट भी शामिल हैं. इसने पिछले छह माह के दौरान एएमयू और उसके आसपास करीब एक दर्जन जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया है.


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में फैसल खान, मुहम्मद सुहैब, सलमान, दीपांशु श्रीवास्तव, रजत सिंह, ऋतिक, मुमताज आलम, अकरम और एएमयू में लैब टेक्नीशियन सूरज कुमार शामिल हैं.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि इसी गिरोह के सदस्यों ने इस साल के शुरू में एएमयू के एक अधिकारी तथा विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कुछ नेताओं को धमकाया था. इसी गिरोह पर पिछले बुधवार को हुई हिंसा का आरोप भी है, जिसमें एएमयू का एक छात्र गोली लगने से घायल हो गया था। यही गिरोह पिछले साल 16 नवम्बर को एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष पर हमले के लिये भी जिम्मेदार बताया जाता है.


पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने पूर्व में एएमयू प्रशासन को पत्र लिखकर ऐसे आपराधिक तत्वों को विश्वविद्यालय के छात्रावासों में शरण न लेने देने के लिए ‘अधिक सहयोग‘ मांगा था.


उन्होंने बताया कि गिरोह के चार फरार सदस्यों की तलाश की जा रही है.