अलीगढ़: ढाई साल की बच्ची की हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर टप्पल में विरोध प्रदर्शन जारी है. इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं. मासूम बच्ची की हत्या के मामले को लेकर चारो तरफ गुस्से का माहौल है. लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.


कोई वकील नहीं लड़ेगा केस

ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है. एसोसिएशन के सचिव अनूप कौशिक ने बताया कि बार एसोसिएशन की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि कोई भी अधिवक्ता आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा बल्कि उनको फांसी तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा.


नृशंस हत्या के खिलाफ विरोध प्रकट करने के लिए नगर में कई जगहों पर शनिवार को कैंडल लाइट जुलूस निकाले गये. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निन्दा की है. उन्होंने अपराध को अंजाम देने वालों को जल्द और कड़े से कड़ा दंड देने की मांग की. एएमयू शिक्षक संघ की विशेष बैठक में मांग की गयी कि फास्ट ट्रैक कोर्ट का तत्काल गठन किया जाए.


एएमयू के छात्रों ने परिसर में कैंडल लाइट मार्च किया. छात्रों ने कानून में बदलाव की मांग की ताकि ऐसे अपराधियों को उसी तरह का कडा दंड मिल सके, जैसा सउदी अरब में मिलता है. मामले में जाहिद और एक अन्य को अब तक गिरफ्तार किया गया है. एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.


बच्ची टप्पल कस्बे से 30 मई को गायब हुई थी. उसका शव तीन दिन बाद घर के निकट कूड़े के ढेर पर पड़ा मिला था. अपर पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने शुक्रवार को कहा था कि मामला त्वरित गति से चलाया जाएगा. प्राथमिकी में पॉक्सो एक्ट भी शामिल किया जाएगा. फिलहाल बलात्कार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गये हैं.


इसी बीच मायावती ने भी अपनी बात रखी है. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''यूपी में अलीगढ़ के बाद अब हमीरपुर में 5वीं की मासूम छात्रा को अग़वा करके उसके साथ दुष्कर्म व हत्या की दर्दनाक घटना लोगों को काफी ज्यादा विचलित कर रही है और वे अक्रोशित व आन्दोलित हो रहे हैं. इन घटनाओं की रोकथात हेतु समाज व सरकार को और ज्यादा सख्त व संवेदनशील होने की जरूरत है.''


यूपी: चिलचिलाती धूप से हाल बेहाल, 10 और 11 जून को कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश का अनुमान 



अलीगढ़ कांड: मायावती बोलीं- 'समाज और सरकार को और ज्यादा सख्त-संवेदनशील होने की जरूरत'



यूपी: बीजेपी में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का बजार गर्म, सामने आ रहे हैं इन लोगों के नाम