अलीगढ़: अलीगढ़ के खैर कस्बे में गोवंशसे भरे ट्रक को इलाके के लोगों ने रोक लिया और जमकर हंगामा किया. लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी. मौके पर भारी संख्या में फ़ोर्स ने पहुंच कर सिथिति को संभाला. इस दौरान एसडीएम, सीओ भी डटे रहे. अधिकारियों ने समझा बुझा कर लोगों को शांत किया और ट्रक को रवाना किया. ये ट्रक आवारा पशुओं को लेकर इगलास से जट्टारी स्थित गौशाला में जा रहा था जिसे खुद इगलास एसडीएम और इन्स्पेक्टर ने रवाना किया था.


खैर कस्बे में लोगों को सूचना मिली की दो ट्रक जिनमे गोवंश भरा हुआ है उसमें कुछ गोवंश मरे हुए हैं. इस खबर के बाद खैर पलवल रोड पर काफी भीड़ इकठ्ठी हो गई. भीड़ ने ट्रक को रोक लिया और मरे हुए गोवंश देख ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी. लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया.

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले इगलास कसबे के आसपास गांव वालों ने आवारा पशुओं को पकड़ कर एक स्कूल परिसर में बंद कर दिया था. इन पशुओं में सभी गौवंश थे जिन्हें एसडीएम ने जट्टारी स्थित गौशाला में भेजने के लिए दो ट्रक में सुबह रवाना किया था. इसमें कुछ गौवंश मर चुके थे. जैसे ही ये ट्रक पलवल रोड पर पहुंचा इसे इलाके के लोगों ने घेर लिया और मरे हुए गोवंश देख कर भड़क गए . बाद में पहुंचे पुलिस बल के समझाने पर लोग शांत हुए और जाम खुल सका. मरे हुए गौवंशों को दफना दिया गया.