अलीगढ़: STF ने पकड़ी हथियार बनाने वाली अवैध फैक्टरी, ताला बनाने के नाम पर बनता था तमंचा और पिस्टल
यूपी के अलीगढ़ में हथियार बनाने की एक अवैध फैक्टरी पकड़ी गई है. ताला बनाने के नाम पर फ़ैक्टरी चलाई जाती थी, लेकिन अंदर अवैध तरीक़े से हथियार बनाए जाते थे.
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में हथियार बनाने की एक अवैध फैक्टरी पकड़ी गई है. यहां पिस्टल और कट्टे बनाये जाते थे. ताला बनाने के नाम पर फ़ैक्टरी चलाई जाती थी, लेकिन अंदर अवैध तरीक़े से हथियार बनाए जाते थे. बिहार के मुंगेर से कारीगर बुला कर पिस्टल बनवाया जाता था. एक पिस्टल बनाने में 10 से 12 हज़ार लगते थे, जिसे आसानी से 30 हज़ार रूपये तक में बेच दिया जाता था. यूपी की स्पेशल टास्क फ़ोर्स यानी एसटीएफ़ ने हथियार बनाने के इस खेल का खुलासा किया है.
Lucknow STF and police busted an illegal arms factory in Aligarh, arms seized and two people arrested. pic.twitter.com/WRg2fXqLOa
— ANI UP (@ANINewsUP) April 6, 2018
अलीगढ़ में हथियारों की अवैध फ़ैक्टरी के मामले में दो लोग पकड़े गए हैं. मुकेश शर्मा तो अलीगढ़ का रहने वाला है, जबकि नेम सिंह का घर मुरादाबाद में है. अलीगढ़ के सरायगढ़ी मोहल्ले में किराए के मकान में ये कारख़ाना चल रहा था. ताला बनाने के नाम पर कच्चा माल और औजार इकट्ठा किया जाता था.
एसटीएफ के आईडी अमिताभ यश ने बताया “एक मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद हमने इस मिशन पर काम शुरू किया था.” एसटीएफ़ अब ये पता करने में जुटी है कि आख़िर ये हथियार किसको बेचे जाते थे.