पटना: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड की वजह से आम और खास सभी परेशान हैं. इस दौरान सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.


यह आदेश नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होगा. इस दौरान स्कूल खोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्कूल बंद करने के फैसले पर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि बढ़ती हुई ठंड और न्यूनतम तापमान का बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.


बता दें कि इस बार दिसंबर के महीने में काफी तेज ठंड पड़ रही है. ऐसी सर्दी पिछले कुछ वर्षों में दिसंबर के महीने में नहीं देखी गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने सर्दी से निपटने के लिए कुछ और भी इंतजाम किए हैं. बढ़ती ठंड की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.


यह भी पढ़ें-


झारखंड के होने वाले CM हेमंत सोरेन के परिवार में कौन-कौन हैं, जानें यहां