जोधपुर: देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले एसटीसी बीएसएफ के जवानों को लेकर जोधपुर एम्स से एक अच्छी खबर सामने आई है. कुछ दिन पूर्व एसटीसी बीएसएफ के जवानों की टुकड़ी दिल्ली के जामा मस्जिद व चांदनी चौक में ड्यूटी पर तैनात थी. इन जवानों को जोधपुर के वेलनेस सेंटर लाया गया था.


यहां लाकर 57 जवानों के सैंपल लिए गए, उसमें से 42 जवान कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे. सभी जवानों का जोधपुर एम्स में इलाज चल रहा था. अब आज इन सभी जवानों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने और पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.


इस मौके पर जवानों ने अस्पताल में जमकर डांस किया और वंदे मातरम और भारत माता जय के नारे लगाए. बीएसएफ के जवानों की खुशी में चिकित्सा विभाग के डॉक्टर भी पीछे नहीं रहे, वो भी इन जवानों के साथ जमकर थिरके.


बीएसएफ के जवानों के जश्न को देखकर यह लगता है कि जैसे कि यह बॉर्डर पर तैनात होकर दुश्मनों को हराकर जश्न मना रहे हैं. उसी तरह इन सभी जवानों ने अदृश्य दुश्मन कोरोना वायरस को हराया है. बीएसएफ के जवानों के साथ डॉक्टर और एम्स के नर्सिंग कर्मियों ने भी जश्न मनाया, क्योंकि दोनों ही कोरोना वोरियर हैं.