मिर्जापुर: मिर्जापुर के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील में नमक रोटी खिलाए जाने के मामले में प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है. एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां मिड-डे मील से संबंधित शिकायतें की जा सकेंगी और उनका निवारण किया जाएगा. साथ ही सभी स्कूलों में अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखवाए गए हैं ताकि अगर कहीं कोई परेशानी हो तो सीधे अधिकारी से संपर्क किया जा सके. इसके अलावा माता समूह का गठन भी किया गया है जो खाने को देख सकती हैं व बच्चों को खाना भी परोस सकती हैं.


आपको बता दें कि मिर्जापुर से एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में दिख रहा था कि मिड-डे मील के दौरान बच्चों को नमक रोटी परोसा गया था. इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया. प्रशासन ने जांच शुरु कर दी और जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.


इसके बाद मिर्जापुर प्रशासन ने एक पत्रकार और एक अन्य शख्स के खिलाफ मुकदमा करा दिया. बताया गया कि पत्रकार और उस शख्स ने यूपी शासन को बदनाम करने की नीयत से वीडियो बनाया और वायरल किया. जिलाधिकारी ने अपने बयान में कहा कि जब पत्रकार प्रिंट मीडिया का था तो उसने वीडियो क्यों बनाया.


उन्होंने कहा कि इसी बात से ये प्रतीत होता है कि पत्रकार की मंशा सरकार को बदनाम करने की थी. साथ ही प्रधान के प्रतिनिधि ने पत्रकार को मौके पर बुलाया था और वीडियो बनवाया था. यदि उन्होंने कोई कमी पाई थी तो उन्हें अधिकारियों को सूचना देनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


हालांकि अब ये मुद्दा काफी तूल पकड़ चुका है और इसीलिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है साथ ही अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी लिखवाए हैं ताकि जनता सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सके और शिकायत दर्ज करा सके.