इलाहाबाद: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले दलित छात्र की हत्या कर लाश को यमुना नदी में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लापता होने के चौबीस घंटे बाद नदी से छात्र का शव बरामद हुआ. इसके बाद परिवार वालों और इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा किया. नाराज़ लोगों ने छात्र के शव को हाइवे पर रखकर सड़क जाम किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.


परिजनों ने इस मामले में इलाके की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने वक्त रहते तेजी दिखाई होती तो छात्र की हत्या को रोका जा सकता था. घरवालों ने कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, ऐसे में चौदह साल के छात्र की हत्या किसने और क्यों की. फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है कि हत्या के पीछे कौन है. दलित छात्र की हत्या से इलाके में कोहराम मच गया.


इलाहाबाद के नैनी इलाके का रहने वाले अनिकेत सोनकर आठवीं क्लास का छात्र था. सोमवार 23 अप्रैल को स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर खेलते वक्त वह गायब हो गया था. परिवार वालों ने इस मामले में अपहरण की आशंका जताते हुए रात में पुलिस को खबर दी थी. पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी.


मंगलवार शाम परिवार वालों को खबर मिली कि अनिकेश की लाश घर से कुछ दूर पर ही यमुना नदी में मिली है. लाश किनारे की तरफ ही थी. गले पर नीले रंग का और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. शक है कि छात्र के साथ मारपीट करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर लाश को यमुना नदी के किनारे पर फेंक दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कही है.