इलाहाबाद : हत्या के विरोध में पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे वकील, जगह-जगह प्रदर्शन
हाईकोर्ट के वकील आज काम पर वापस लौट आए, लेकिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत सभी तहसीलों और ट्रिब्यूनल के वकीलों ने काम नहीं किया. उन लोगों ने हड़ताल और आंदोलन आगे भी जारी रखने का फैसला किया. वकीलों ने आज भी सड़कों पर उतरकर जगह-जगह प्रदर्शन किया.
![इलाहाबाद : हत्या के विरोध में पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे वकील, जगह-जगह प्रदर्शन Allahabad Distric court lawyers on strike on fifth day against Rajesh srivastav murder इलाहाबाद : हत्या के विरोध में पांचवें दिन भी हड़ताल पर रहे वकील, जगह-जगह प्रदर्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/14165746/vakil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इलाहाबाद : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में इलाहाबाद के वकील आज पांचवें दिन भी कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर हैं. हालांकि हाईकोर्ट के वकील आज काम पर वापस लौट आए, लेकिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत सभी तहसीलों और ट्रिब्यूनल के वकीलों ने काम नहीं किया. उनलोगों ने हड़ताल और आंदोलन आगे भी जारी रखने का फैसला किया. वकीलों ने आज भी सड़कों पर उतरकर जगह-जगह प्रदर्शन किया.
वकीलों ने राजेश श्रीवास्तव के हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने,पीड़ित परिवार को पचास लाख रूपए मुआवजा दिए जाने और पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकीलों ने दोपहर को यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने हड़ताल ख़त्म कर काम पर वापस आने का एलान तो कर दिया है लेकिन उन्होंने अपना आंदोलन आगे भी जारी रखने की बात कही है.
गौरतलब है कि इलाहाबाद में दस मई को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि वकील राजेश श्रीवास्तव अपने पड़ोस में अवैध निर्माण का विरोध कर रहे थे, इसी वजह से उनकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सीसीटीवी में तस्वीरें कैद होने के बावजूद वकील को गोली मारने वाले दोनों शूटरों की अभी पहचान तक नहीं की जा सकी है.
हत्या के बाद हुई हिंसा और वकीलों की नाराज़गी के मद्देनजर एसएसपी आकाश कुलहरि का तबादला कर दिया गया था. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील मोहम्मद हारिस के मुताबिक़ शूटरों की गिरफ्तारी नहीं होने तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. हाईकोर्ट के असिस्टेंट सीएससी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि इस घटना को लेकर वकीलों में खासी नाराज़गी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)