इलाहाबाद : यूपी कैडर के तेज तर्रार आईएएस अफसर और इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई ने खुद को एक बार फिर से बेहतरीन खिलाड़ी साबित किया है. उन्होंने नेशनल पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2018 में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है बल्कि शारीरिक रूप से कमज़ोर लोगों को प्रेरणा देते हुए उनके लिए मिसाल भी बने हैं. पैरा बैडमिंटन का नेशनल चैम्पियन बनने के बाद इलाहाबाद लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.


आईएएस अफसर सुहास एलवाई इससे पहले बीजिंग में हुई पैरा एशियन गेम्स में भारत की तरफ से एशियन खिताब भी जीत चुके हैं. उनका कहना है कि अपने शौक व जूनून को पूरा करने के लिए लोगों को वक्त ज़रूर निकालना चाहिए और अगर पूरी मेहनत व लगन से कोई कोशिश की जाए, तो शारीरिक कमजोरी के बावजूद मंजिल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.


युवा आईएएस अफसर व इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई का एक पैर खराब है और उन्हें चलने में थोड़ी दिक्कत होती है. उन्हें यह बीमारी बचपन से है, लेकिन इसके बावजूद वह न सिर्फ हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहे, बल्कि खेलों में खासी दिलचस्पी दिखाई. पैरों में तकलीफ होने के बावजूद सुहास एलवाई बैडमिंटन के बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं.


पैरा बैडमिंटन की तमाम प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. डीएम सुहास एलवाई ने रविवार को वाराणसी में ख़त्म हुई तीन दिनों की पैरा बैडमिंटन नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब जीता है. इस चैम्पियनशिप में हुए पांचों मैचों में उन्होंने इकतरफा जीत हासिल की थी. इस चैम्पियनशिप में चौबीस राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. वह दिसंबर 2016 में यश भारती सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. सुहास एलवाई कई इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी देश के लिए मेडल जीत चुके हैं.