इलाहाबाद: योगी सरकार में हेल्थ डिपार्टमेंट के कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने चुनाव क्षेत्र इलाहाबाद में पैसे लेकर गरीब मरीज का ऑपरेशन करने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मंत्री ने आरोपी डॉक्टर का फ़ौरन ट्रांसफर किये जाने और उसके खिलाफ जांच किये जाने का आदेश दिया है.


आरोपी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से टीबी सप्रू हॉस्पिटल से हटाए जाने और जांच पूरी होने तक सीएमओ आफिस से अटैच्ड किये जाने का आदेश दिया है. इसके अलावा डीएम की अगुवाई में तीन अफसरों की जांच कमेटी भी बैठा दी गई है. यह कमेटी एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी, जिस पर आरोपी डाक्टर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.



कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह सोमवार को इलाहाबाद के सर्किट हाउस में जब जन समस्याएं सुन रहे थे, तो उनसे कुछ लोगों ने टीबी सप्रू हॉस्पिटल के सर्जन डा. अजय द्विवेदी पर पैसे लेकर आपरेशन किये जाने का गंभीर आरोप लगाया. मंत्री को इससे पहले भी कुछ लोगों ने डा. अजय द्विवेदी के खिलाफ शिकायत की थी.


लिखित शिकायत पर मंत्री ने कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार करप्शन के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. सरकार ने ठान रखा है कि भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिये उन्होंने एक साधारण शिकायत पर भी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है.