एक्सप्लोरर
Advertisement
कुंभ से पहले इलाहाबाद को मिली ट्रॉमा सेंटर की सौगात, हाईटेक सुविधाओं से है लैस
हाईटेक मेडिकल सुविधाओं से लैस इस ट्रॉमा सेंटर को ग्यारह करोड़ रुपए से ज़्यादा की लागत से तैयार किया गया है. इसके अलावा इसमें करोड़ों कीमत की ही मशीनें भी लगाई गई हैं.
इलाहाबाद : कुंभ मेले से पहले संगम के शहर इलाहाबाद को ट्रामा सेंटर की अनूठी सौगात मिली है. इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज द्वारा तैयार किए गए ट्रॉमा सेंटर का औपचारिक उदघाटन आज योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया.
BJP विधायक का भद्दा बयान, कहा- भगवान राम भी आ जाएं तब भी रेप की घटनाएं नहीं रुक सकतीं
ग्यारह करोड़ रुपए से ज़्यादा की लागत से तैयार किया गया है ट्रामा सेंटर
हाईटेक मेडिकल सुविधाओं से लैस इस ट्रॉमा सेंटर को ग्यारह करोड़ रुपए से ज़्यादा की लागत से तैयार किया गया है. इसके अलावा इसमें करोड़ों कीमत की ही मशीनें भी लगाई गई हैं. यह ट्रॉमा सेंटर कई साल पहले ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन मेडिकल सुविधाएं नहीं होने की वजह से अभी तक इसे शुरू नहीं किया जा सका था.
इलाहाबाद के लोगों को मिल सकेंगी हाईटेक सुविधाएं
बिल्डिंग तैयार होने के ग्यारह साल बाद शुरू हुए इस ट्रॉमा सेंटर को योगी सरकार ने ख़ास कोशिशों से तैयार कराया है. इस ट्रामा सेंटर के शुरू होने से इलाहाबाद के लोगों को मेडिकल की हाईटेक सुविधाएं मिल सकेंगी.
ई-हॉस्पिटल में तब्दील किया जाएगा एसआरएन हॉस्पिटल
ट्रॉमा सेंटर के उदघाटन के वक्त चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मेडिकल कालेज द्वारा संचालित अस्पताल एसआरएन हॉस्पिटल को ई-हॉस्पिटल में तब्दील किए जाने का भी एलान किया.
कुंभ मेले से पहले ट्रामा सेंटर में बढ़ जाएंगी सुविधाएं
मंत्रियों ने बताया कि ई हॉस्पिटल की सुविधा होने से एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स भी इलेक्ट्रानिक माध्यम से यहां के मरीजों को देखकर उन्हें सलाह दे सकेंगे. मंत्रियों ने ट्रॉमा सेंटर में सेंट्रलाइज एसी सिस्टम लगाए जाने के लिए तीन करोड़ रुपए दिए जाने का एलान भी किया. मंत्रियों ने कुंभ मेले से पहले इस ट्रॉमा सेंटर में और सुविधाएं बढ़ाए जाने का भी एलान किया.
22 साल की युवती को प्यार के जाल में फंसाया, रेप के बाद 40 हजार में बेचा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion