एक्सप्लोरर
Advertisement
इलाहाबाद रीजन में भी लड़कों से आगे रहीं लड़कियां, कामयाब छात्रों ने मनाया जश्न
देश भर के 86 फीसदी छात्रों की तरह ही इलाहाबाद रीजन के भी 86 फीसदी स्टूडेंट्स को भी कामयाबी मिली है. इस साल ओवरआल 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स कामयाब हुए हैं, जबकि इलाहाबाद रीजन में 86.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
इलाहाबाद: सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. देश भर के 86 फीसदी छात्रों की तरह ही इलाहाबाद रीजन के भी 86 फीसदी स्टूडेंट्स को भी कामयाबी मिली है. इस साल ओवरआल 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स कामयाब हुए हैं, जबकि इलाहाबाद रीजन में 86.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इलाहाबाद रीजन में भी लड़कियां लड़कों से काफी आगे रही हैं.
ऐसा है पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत
इलाहाबाद रीजन के साठ जिलों में 89.57 फीसदी लड़कियां कामयाब हुई हैं, जबकि सिर्फ 84 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके हैं. इस बार इलाहाबाद रीजन में एक लाख पांच हजार लड़के पास हुए हैं, जबकि अट्ठावन हजार आठ सौ लड़कियों को कामयाबी मिली है.
99% अंक हासिल कर नंदिता गुप्ता रहीं टॉपर
इलाहाबाद रीजन का रिजल्ट देर शाम को इलाहाबाद रीजनल ऑफिस से सेक्रेट्री श्वेता अरोड़ा ने जारी किया. उनके मुताबिक़ रीजन में एटा की नंदिता गुप्ता टॉपर रही हैं. उन्हें 99 फीसदी नंबर मिले हैं. इलाहाबाद जिले में गंगा गुरुकुलम स्कूल की दिव्या ने 98.4 फीसदी नंबर पाकर टॉप किया है. पास होने वाले छात्रों ने रिजल्ट जारी होने के बाद जमकर जश्न मनाया. कामयाब स्टूडेंट्स के मुताबिक़ रिजल्ट उनकी उम्मीद के मुताबिक़ ही रहा है.पास होने वाले छात्रों में कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर. किसी की तमन्ना आईएएस अफसर बनने की है तो कोई मैनेजमेंट या वकालत के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है.
छात्रों का कहना है, उनकी उम्मीद के मुताबिक़ ही आया है रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद कामयाब स्टूडेंट्स खुशी में झूम उठे. उन्होंने जमकर जश्न मनाया और मुंह मीठा कराकर एक दूसरे को कामयाब होने की बधाई दी. ज़्यादातर छात्रों का कहना है कि रिजल्ट उनकी उम्मीद के मुताबिक़ ही आया है. बारहवीं का रिजल्ट छब्बीस मई को घोषित कर दिया गया था. बारहवीं के मुकाबले दसवीं क्लास में ज़्यादा बच्चे कामयाब हुए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
इंडिया
Advertisement