इलाहाबाद: यूपी के इलाहाबाद में एक मां-बेटी की जोड़ी ने पुलिस के एक आला अफसर पर यौन उत्पीडन का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एसएसपी दफ्तर से लेकर महिला थाने तक खूब हंगामा किया. आरोप है कि पुलिस वालों ने इस दौरान पीड़ित मां- बेटी के साथ बदसलूकी कर उनकी पिटाई भी की.


FIR दर्ज करने के बदले किया बेटी का उत्पीड़न


पीड़ित मां-बेटी का आरोप है कि डिप्टी एसपी रैंक के एक ऑफिसर ने पर्स और मोबाइल छिनैती की शिकायत करने पर एफआईआर दर्ज करने के बदले बेटी का उत्पीडन किया और केस दर्ज करने के बदले उससे शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी. आरोप है कि पीड़ित द्वारा इंकार किये जाने पर पुलिस अफसर उसे परेशान कर रहे हैं और धमकियां दिला रहे हैं. हालांकि बड़े अफसरों ने आरोपी डिप्टी एसपी का बचाव करते हुए उसे क्लीन चिट दे दी है.


इलाहाबाद के महिला थाने में पुलिस वालों से जूझती, चीख-चीखकर इंसाफ मांगती और हाथ जोड़कर मिन्नतें करतीं माँ-बेटी ने ज़िले के एक पुलिस अफसर पर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि झूंसी इलाके में रहने वाली बेटी मालती तिवारी पंद्रह दिसम्बर को शहर के कीडगंज इलाके में कहीं जा रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया. पर्स में साढ़े चार हजार रूपये रखे हुए थे.


सीओ ने केस दर्ज करने के बदले रखी शारीरिक संबंध बनाने की शर्त 


छिनैती की इस वारदात की शिकायत दर्ज कराने के लिए मालती जब पुलिस चौकी पहुँची तो वहां उसकी मुलाक़ात तत्कालीन सीओ सिटी फोर्थ कृष्ण गोपाल से हुई. आरोप है कि डिप्टी एसपी रैंक के सीओ साहब ने मालती का हाथ पकड़ लिया और उससे जोर जबरदस्ती की कोशिश की. आरोपों के मुताबिक सीओ ने केस दर्ज करने के बदले युवती से शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी.


माँ-बेटी का आरोप है कि सीओ कृष्ण गोपाल ने इसके बाद बयान दर्ज कराने के बहाने युवती मालती को अपने दफ्तर बुलवाया और उसके साथ फिर से अश्लील हरकतें की. माँ - बेटी की माने तो रंगीन मिजाज सीओ इसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं और मालती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहे हैं. इसके लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्हें धमकियां दिलाई जा रही है. माँ - बेटी के मुताबिक़ उन्हें इस बारे में तमाम बड़े अफसरों से शिकायत की, लेकिन उन्हें कहीं भी इंसाफ नहीं मिल सका है.


माँ-बेटी को पकड़कर महिला थाने लाईं महिला पुलिस कर्मी 


इस बीच आरोपी सीओ कृष्ण गोपाल का ट्रांसफर यमुनापार इलाके की बारा सर्किल में कर दिया गया. आरोप है कि ट्रांसफर होने के बाद भी सीओ ने उन्हें परेशान करना बंद नहीं किया. इस मामले में आज माँ बेटी एसएसपी दफ्तर में पहुंचकर हंगामा करने लगीं तो वहां मौजूद पुलिस वालों से उनकी झड़प हो गयी. पुलिस वालों ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे माँ मधु तिवारी के चेहरे पर चोटें आईं और उनको खून निकलने लगा. इस बीच महिला पुलिस कर्मी दोनों माँ बेटी को पकड़कर महिला थाने लाईं तो उन्होंने यहाँ भी हंगामा मचाया.


माँ-बेटी की महिला पुलिस कर्मियों के साथ काफी देर तक तू- तू, मैं-मैं होती रही. इस बारे में पुलिस ने बड़े अफसरों ने आरोपी सीओ का बचाव करते हुए उसे क्लीन चिट दे दी हैं. अफसरों ने उलटे पीड़ित माँ- बेटी को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दावा भी किया है.


पीड़ित महिलाओं को मिल सकेगा कितना इंसाफ ?


अगर माँ- बेटी के आरोप सही हैं तो सवाल यह उठता है कि महिला दिवस पर भी उन्हें इंसाफ मिल सकेगा या नहीं. वैसे अगर आरोप पुलिस पर हैं और जांच भी पुलिस भी कर रही है तो पीड़ित महिलाओं को कितना इंसाफ मिल सकेगा, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है.