प्रयागराज: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में पिछले दो महीने से जारी छुट्टियां 31 मई तक बढ़ा दी गई है. शुक्रवार को हुई हाई लेवल कमेटी की बैठक में छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया.
चीफ जस्टिस द्वारा जस्टिस भारती की अध्यक्षता में गठित कमेटी में तय किया गया कि कोरोना महामारी के चलते अभी फिजिकली तौर पर कामकाज किया जाना संभव नहीं है. कोर्ट खुलने से भीड़ बढ़ेगी और संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा. बतादें कि अगले हफ्ते कमेटी की एक और बैठक होगी, जिसमें कोर्ट के खुलने पर फैसला लिया जाएगा.
पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में ही किया क्वारंटीन
हाईकोर्ट खोले जाने को लेकर आज दोपहर हाई लेवल कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कई सदस्य जज, हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच के बार के पदाधिकारी और सरकार की ओर से एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल मौजूद थे. वकीलों ने कोर्ट का कामकाज शुरू किये जाने की अपील की.
वकीलों की दलील थी कि उनका का रोजगार प्रभावित हो रहा है और जरूरी मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. दलील में यह भी कहा गया कि जब जिला अदालतों में काम हो रहा है तो हाईकोर्ट में काम होने में कोई दिक्कत नहीं है. गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट 18 मार्च से बंद चल रहा है और सिर्फ अतिआवश्यक मामलों की ही सुनवाई हो रही है.