लखनऊ : इलाहाबाद के बारा तहसील के गांव कांजासा में आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी गड़बड़ी हुई है. अभी कुछ दिन पहले बांटे गए आधार कार्ड जब ग्रामीणों के हाथ लगा तो वह चौंक उठे. क्योंकि कार्ड में सभी की जन्म तिथि 1 जनवरी दिखा दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सारे दस्तावेज और सारी प्रक्रिया सही से पूरी की थी लेकिन वे फिर भी परेशान हैं.


जब अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो जांच बैठा दी गई है


ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड बैंक से भी जुड़ा है और दस्तावेजी सबूत के तौर पर भी इस्तेमाल होता है. लेकिन, एक ही जन्मतिथि होने के कारण वह शक के घेरे में आ रहे हैं और उनके काम नहीं हो पा रहे हैं. जब अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई तो जांच बैठा दी गई है. यह जांच की कोशिश की जा रही है कि आखिर कैसे 1 जनवरी को ही पूरे गांव की जन्मतिथि दिखा दी गई है. गांव की लाभ आबादी 1000 से ऊपर की है.