इलाहाबाद नगर निगम चुनाव रिजल्ट 2017: इलाहबाद में कुल 80 वार्ड हैं और यहां से बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता ने जीत अपने नाम की है.. ये इलाका मंत्री नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह का माना जाता है. विधानसभा की 3 सीटें नगर निगम क्षेत्र में आती हैं- इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण और इलाहाबाद पश्चिम. तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इलाहाबाद की पहचान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद हाईकोर्ट से होती है. इस जिले में 9 नगर ​​पंचायत हैं.

 मेयर के रूझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी 0 जीत
बीएसपी 0 0
कांग्रेस 0 0
एसपी 0 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रूझान/नतीजे

पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 0 21 21
बीएसपी 0 03 03
कांग्रेस 0 12 12
एसपी 0 24 24
अन्य 0 20 20
इलाहाबाद नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: इस सीट पर बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता को जीत मिली है. बीएसपी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है. 
चुनाव में मिली इस शानदार जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बधाई दी और कहा कि ये पीएम मोदी के विजन की जीत है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि उनका खाता भी नहीं खुला. सीएम योगी ने कहा कि ''जो लोग गुजरात चुनाव के लिए बड़ी बड़ी बातें कर रहे थे निकाय चुनाव में उनका खाता नहीं खुल पाया और अमेठी में तो लगभग सूपड़ा ही साफ हो गया.''