इलाहाबाद: इलाहाबाद में लगे एनसीसी के कैम्प में बासी खाना परोसे जाने से पचास से ज़्यादा कैडेट्स के फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर गंभीर रूप से बीमार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इन कैडेट्स को इलाज के लिए शहर के अलग - अलग सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बीस कैडेट्स को कुछ घंटों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि तैंतीस कैडेट्स को अभी कम से कम चौबीस घंटे और अस्पताल में रखा जाएगा. एहतियात के तौर पर कैम्प में मौजूद दूसरे कैडेट्स का भी चेकअप कर उनकी निगरानी की जा रही है.
कैडेट्स की देख रेख के लिए कैम्प में कई डॉक्टर्स की टीम को वहीं रुकने के लिए कहा गया है. डीएम सुहास एल वाई ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
क्या बीजेपी का ये बड़ा दांव महागठबंधन को कर देगा फेल, विपक्षी खेमे में खलबली
इलाहाबाद में एनसीसी की पंद्रहवीं बटालियन का दस दिनों का कैम्प शहर के केपी इंटर कालेज मैदान पर लगा हुआ है. सोमवार को इस कैम्प का चौथा दिन था. कैम्प में चार सौ के करीब कैडेट्स रह रहे थे. आरोप है कि कैम्प में एक वक्त खाना बनाकर कैडेट्स को उसे ही दोनों वक्त परोसा जाता था.
जो पानी टॉयलेट में सप्लाई होता था, वही कैडेट्स को पीने के लिए भी दिया जाता था. आरोप यह भी है कि सोमवार की शाम को कैडेट्स को बासी खाना परोसा गया. इसे खाने के बाद ही तमाम कैडेट्स की तबीयत बिगड़ने लगी. कई को उल्टियां होने लगीं, जबकि दो - तीन बेहोश होकर गिर पड़े. डॉक्टर्स के मुताबिक़ सभी कैडेट्स की हालत अब खतरे से बाहर है.
टॉयलेट का पानी ही पीने को दे देते थे, एनसीसी कैम्प में 50 से ज्यादा कैडेट्स बीमार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Sep 2018 08:49 AM (IST)
इलाहाबाद में लगे एनसीसी के कैम्प में बासी खाना परोसे जाने से पचास से ज़्यादा कैडेट्स के फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर गंभीर रूप से बीमार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -