इलाहाबाद: गैस किट लगी स्कूली वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि स्कूल वैन में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त उसमे बच्चे नहीं बैठे हुए थे. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वैन में अवैध तरीके से गैस भरी जा रही थी.

गैस भरने के दौरान ही स्कूल वैन अचानक आग की लपटों से घिर गई और वह धू -धू कर जलने लगी. देखते ही देखते आग जलकर राख हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे.

कोर्ट में पेशी पर आए कैदी ने पुलिसवालों से हाथ छुड़ाकर चौथी मंजिल से लगाई छलांग

इलाहाबाद में बीस हजार ट्रकों के पहिए थमे, बढ़ सकती हैं सब्जियों की कीमतें


हादसे के वक्त आग की लपटों में घिरी वैन के नजदीक एक और स्कूली वैन खड़ी थी, लेकिन उसे किसी तरह वहाँ से सुरक्षित हटा दिया गया. यह घटना शहर से तकरीबन पचास किलोमीटर दूर शंकरगढ़ इलाके की है.

यहां अवैध तरीके से वाहनों में गैस की रीफिलिंग करने के दौरान एक महीने में वैन में आग लगने की यह दूसरी घटना है. अफसरों ने इस मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई किये जाने के आदेश दिए हैं.

इलाहाबाद: देश का विश्वास मत किसके साथ? 85% लोगों की राय मोदी सरकार के साथ


इलाहाबाद में भी हो सकता है नोएडा जैसा हादसा, मानकों की अनदेखी कर खुलेआम बन रही हैं बिल्डिंग्स