इलाहाबाद: इलाहाबाद में दुर्गापूजा पंडाल के बाहर एक शख्स को फ़िल्मी अंदाज़ में मौत के घाट उतारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चार अज्ञात बदमाशों ने पहले तो दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उसके बाद उस पर बम भी फेंके.


घटना दुर्गा पूजा पंडाल के गेट के ठीक बाहर मेला स्थल पर हुई. फायरिंग और बमबाजी की सनसनीखेज वारदात से वहां भगदड़ मच गई और देवी दर्शन के लिए आए श्रद्धालु अपना सामान छोड़कर जान बचाने के लिए इधर - उधर भागने लगे.


फ़िल्मी अंदाज़ में अंजाम दी गई क़त्ल की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में सभी चारों बदमाशों के चेहरे और उनकी करतूत साफ़ नजर आ रही है.


मौत के घाट उतारा गया नीरज वाल्मीकि हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ दर्जन भर से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज थे. वह तकरीबन डेढ़ महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. आशंका जताई जा रही है कि नीरज का क़त्ल गैंगवार में वर्चस्व की जंग या फिर आपसी रंजिश में किया गया है.


पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.


इलाहाबाद के कैंट इलाके की राजापुर कालोनी में रेडियो स्टेशन के सामने पार्कनुमा जगह पर पिछले कई सालों से दुर्गापूजा का आयोजन होता है. इलाके का हिस्ट्रीशीटर नीरज वाल्मीकि दुर्गापूजा कमेटी का अध्यक्ष है. मंगलवार की रात नीरज पंडाल गेट के बाहर कैम्पस में ही मेला स्थल पर बैठा था, तभी लाल टोपी पहने एक युवक ने उससे हाथ मिलाया.


हाथ मिलाने के बाद उस युवक ने नीरज पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. लोग जब तक कुछ समझते टोपी पहने हमलावर के दो और साथियों ने भी नीरज पर गोलियां बरसाईं, जबकि एक अन्य युवक ने बम पटके. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश मौके से भाग निकले.


बम फूटते ही घटनास्थल पर चारों तरफ धुंआ फ़ैल गया था. इस सनसनीखेज वारदात में एक हमलावर भी घायल हुआ है. हिस्ट्रीशीटर नीरज का क़त्ल किसने और क्यों किया, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है. फायरिंग होते ही पूजा पंडाल में अफरा तफरी मच गई.