एक्सप्लोरर
Advertisement
यमुना नदी में मिला दो नाबालिग सहेलियों का शव, हत्या और खुदकुशी के बीच उलझी गुत्थी
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में रविवार शाम को दो नाबालिग लड़कियों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. दोनों नाबालिग लड़कियां तकरीबन सत्रह साल की थीं और आपस में गहरी दोस्त थीं.
इलाहाबाद: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में रविवार शाम को दो नाबालिग लड़कियों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. दोनों नाबालिग लड़कियां तकरीबन सत्रह साल की थीं और आपस में गहरी दोस्त थीं. दोनों शनिवार की शाम को एक साथ लापता हुई थीं.
दोनों सहेलियों की लाश कीडगंज इलाके में नये यमुना पुल के नीचे नदी के किनारे मिला है. अभी यह साफ़ नहीं हो सका है कि दोनों लड़कियों ने यमुना नदी में कूदकर खुदकुशी की है या फिर उन्हें क़त्ल किया गया गया है.
वैसे शुरुआती तफ्तीश में इनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में खुदकुशी की ही आशंका ज़्यादा है. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि वह हर एंगल पर छानबीन करेंगे. इसके साथ ही परिवार वालों व दूसरे लोगों के बयान भी दर्ज किये जाएंगे.
इलाहाबाद की बड़ी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दोनों नाबालिग लडकियां शहर के करेली इलाके के एक ही मकान में अपने परिवार वालों के साथ किराए का कमरा लेकर रहती थीं. दोनों एक ही कालेज में साथ ही पढ़ाई भी करती थीं. दोनों शनिवार की शाम को अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हुई थीं.
परिवार ने इस मामले में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर इनका पता लगाने की कोशिश की थी. दोनों का शव रविवार देर शाम यमुना नदी में किनारे की तरफ पानी में नजर आया.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उन्हें चीरघर भेज दिया है. अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की वजह के बारे में अनुमान लगाया जा सकेगा. दोनों सहेलियों का शव मिलने के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion