इलाहाबाद: पूरब का ऑक्सफोर्ड कही जाने वाली इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी में हॉस्टल खाली कराए जाने के विरोध में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. नाराज़ छात्रों ने युनिवर्सिटी गेट पर पुलिस की एक जीप समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
छात्रों ने कैम्पस में खड़ी तमाम गाड़ियों पर पथराव कर उनमे जमकर तोड़फोड़ की. छात्रों की भीड़ में शामिल लोगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और साथ ही देसी बम भी फोड़े. छात्रों की भीड़ ने कई विभागों में पथराव कर दफ्तर जबरन बंद करा दिए.
इस दौरान युनिवर्सिटी कैम्पस और बाहर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही और छात्रों व पुलिस में जमकर झड़प हुई. नाराज़ स्टूडेंट्स को काबू में करने के लिए पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया.
बहरहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर हालात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल इलाहाबाद सेन्ट्रल युनिवर्सिटी ने पिछले साल की तरह इस बार भी सभी हॉस्टलों को खाली कराकर उसे जुलाई महीने में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नये सिरे से एलाट करने का फैसला किया था.
इसके लिए छात्रों को ग्यारह मई तक की मोहलत दी गई थी. कुछ छात्र शुरू से ही हॉस्टल वाश आउट के फैसले का विरोध कर रहे हैं.