इलाहाबाद: इलाहाबाद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में यूपी पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को ज़रूर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सीसीटीवी में कैद दोनों शूटर्स की अभी पहचान तक नहीं हो सकी है.
शूटरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आईजी की निगरानी में पांच टीमें काम कर रही हैं, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस को अभी कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है.
सपना चौधरी, राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके तो झूम उठा बनारस
हालांकि सीसीटीवी में नजर आ रहे शूटरों के हुलिए जैसे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जरूर की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों शूटर इलाहाबाद या आसपास के जिलों के नहीं हैं और वह यूपी के बाहर से आए हैं, क्योंकि मुखबिरों से भी पुलिस को इनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.
पुलिस ने मौत के घाट उतारे गए वकील राजेश श्रीवास्तव के परिवार वालों की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में नामजद किये गए प्रदीप जायसवाल नाम के शख्स को ज़रूर गिरफ्तार कर लिया है. प्रदीप जायसवाल से वकील राजेश श्रीवास्तव का अतिक्रमण को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था.
इस घर से लगातार निकल रहे हैं सांप, मालिक ने किया 400 सापों को मारने का दावा
शहर में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी की मौजूदगी में भीड़ भरे बाजार में वकील की फ़िल्मी अंदाज में की गई हत्या के मामले में दो दिनों बाद भी शूटरों की पहचान तक न कर पाना यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है. हालांकि आईजी रेंज रमित शर्मा का दावा है कि पुलिस की कई टीमें अलग अलग एंगल पर काम कर रही हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इलाहाबाद में कल दस मई को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव की शहर के कटरा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वकीलों की हत्या के विरोध में इलाहाबाद के वकील कल सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने जमकर आगजनी व हिंसा की थी.
मोबाइल चोरी के शक में किशोर को नंगा कर बिजली के खंबे से बांधा, बुरी तरह पीटा
इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी कल तत्कालीन एसएसपी आकाश कुलहरि को तलब कर उन्हें ज़रूरी दिशा निर्देश दिया था. वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं. हत्या से नाराज़ यूपी सरकार ने आज इलाहाबाद के एसएसपी को हटाकर उनकी जगह नितिन तिवारी को नया पुलिस कप्तान बनाया है.