इलाहाबाद: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से तैयार हुई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में संगम के शहर प्रयागराज से भी पांच सौ से ज़्यादा लोग आज गुजरात के लिए रवाना हो गए हैं. यह सभी लोग डा. सोनेलाल पटेल फाउंडेशन द्वारा बुक कराई गई स्पेशल ट्रेन से गुजरात के लिए रवाना हुए हैं. प्रयागराज से गुजरात के लिए रवाना हुए लोगों में से ज़्यादातर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस से जुड़े हुए हैं.
प्रयागराज से गए ये लोग कल गुजरात में सरदार पटेल की जयंती पर उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरदार पटेल की यह मूर्ति दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं.
स्पेशल ट्रेन में कार्यकर्ताओं और सरदार पटेल के प्रशंसकों की अगुवाई अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक आशीष सिंह पटेल कर रहे हैं. यह स्पेशल ट्रेन आज सुबह ही वाराणसी से हुई है और प्रयागराज, लखनऊ और झांसी होते हुए कल सुबह गुजरात के आणंद जिले में पहुंचेगी. अठारह बोगी की यह ट्रेन पूरी तरह स्लीपर है और आशीष पटेल समेत सभी वीआईपी भी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही इन्ही कोच में बैठे हुए हैं.
इलाहाबाद में अपना दल अध्यक्ष विधायक आशीष पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने सरदार पटेल को उचित सम्मान नहीं दिया. मोदी सरकार सरदार पटेल को उनके कार्यों और त्याग के मुताबिक़ उचित सम्मान दिला रही है. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी उसी का हिस्सा है. एकता ट्रेन यात्रा के नाम से चली यह स्पेशल ट्रेन एक अक्टूबर की रात को यहां लौटेगी.