इलाहाबाद: दिनदहाड़े हुई वकील राजेश श्रीवास्तव की हत्या के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह जिले के नए कप्तान नितिन तिवारी होंगे. नितिन इससे पहले पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा थे. आकाश कुलहरि को डीजीपी मुख्यालय भेजा गया है.


यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव की हत्या के विरोध में हाईकोर्ट समेत सभी अदालतों के वकील हड़ताल पर हैं. वकीलों की हड़ताल का ज़बरदस्त असर देखने को मिल रहा है और अदालतों में कोई कामकाज नहीं हो रहा है.


वकीलों की यह हड़ताल फिलहाल तीन दिनों के लिए है. इलाहाबाद में सभी अदालतों के वकील कामकाज ठप्प किए हुए हैं और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एसएसपी का तबादला किए जाने के बावजूद वकीलों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है.


इलाहाबाद: शहर में लगातार हो रही हत्याएं, डीजीपी का दावा बेहतर है सूबे की क़ानून व्यवस्था


प्रदर्शनकारी वकीलों ने पीड़ित परिवार को पचास रूपये लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ ही वकील की हत्या करने वाले शूटरों की फ़ौरन गिरफ्तारी किए जाने और वकीलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है. हड़ताली वकील सोमवार सुबह फिर से बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.


गौरतलब है कि डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के विरोध में इलाहाबाद के वकील कल सड़कों पर उतर आए थे और उन्होंने जमकर आगजनी व हिंसा की थी. इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी एसएसपी आकाश कुलहरि को तलब कर उन्हें ज़रूरी दिशा निर्देश दिया था.


पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि वकील को गोली मारने वाले दोनों शूटर अभी पकडे नहीं जा सके हैं. वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थीं. हत्या से नाराज़ यूपी सरकार ने इलाहाबाद के एसएसपी को हटाकर उनकी जगह नितिन तिवारी को नया पुलिस कप्तान बनाया है.