इलाहाबाद: संगम का शहर इलाहाबाद चार नये शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. इलाहाबाद में लखनऊ, पटना, इंदौर और नागपुर के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. इलाहाबाद अभी तक सिर्फ दिल्ली से ही हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ था.


छह महीने बाद लगने वाले कुंभ मेले से पहले इलाहाबाद को देश के चौदह शहरों से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत जोड़ने की योजना है. यह स्कीम केंद्र की मोदी सरकार की उड़ान योजना का हिस्सा है.


उड़ान योजना के तहत यूपी से शुरू होंगी जेट एयरवेज की सेवाएं, इन शहरों को होगा फायदा


इलाहाबाद में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चार नये शहरों से हवाई उड़ान शुरू करने की योजना को सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शुरू करेंगे. इसके लिए इलाहाबाद एयरपोर्ट पर गुरूवार सुबह ग्यारह से दोपहर एक बजे तक का समारोह आयोजित किया गया है.


इलाहाबाद से शुरू हो रही यह हवाई सेवाएं बेहद सस्ती हैं. इलाहाबाद से लखनऊ तक का शुरुआती किराया तकरीबन आठ सौ रूपये है. गुरुवार को दो शहरों लखनऊ और पटना के लिए फ्लाइट उड़ेगी जबकि इंदौर और नागपुर के लिए सेवा की शुरुआत तो हो जाएगी लेकिन औपचारिक उड़ान सेवा सोलह जून से शुरू होगी.


शूटिंग से वक्त निकाल तेजाब पीड़िताओं से मिलने पहुंचे संजय दत्त, किया दर्द बांटने का प्रयास


इलाहाबाद के तमाम शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ने से कुंभ मेले में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो जाएगी. इलाहाबाद में कुंभ मेले के लिए दिसंबर महीने से ही साधू संतों व दूसरे लोगों का आगमन शुरू हो जाएगा.


यूपी सरकार ने अक्टूबर तक इलाहाबाद को देश के चौदह शहरों से जोड़ने की योजना बनाई है. नई सेवाएं शुरू होने के लिए इलाहाबाद में नया सिविल एयरपोर्ट तैयार हो रहा है.


इसे इस तरह तैयार किया जा रहा है कि ज़रुरत पड़ने पर बाद में यहां से इंटरनेशनल उड़ानें भी शुरू की जा सकें. अभी तक इलाहाबाद में एयरफोर्स के एयर स्टेशन से सिर्फ दिल्ली के लिए एक फ्लाइट थी.