याचिका के मुताबिक, लड़कियों पर रात 8 बजे बाहर न जाने और 10 बजे के बाद मोबाइल पर बात न करने जैसी कई पाबंदियां लगाई गई हैं. ये याचिका वकील प्रशांत भूषण ने कुछ छात्राओं की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. भूषण ने कोर्ट को बताया है कि अगर कोई छात्रा किसी नियम का उल्लंघन करती है तो उसे हॉस्टल छोड़ने को कह दिया जाता है.
लड़कियों पर क्या-क्या पाबंदियां लगाई गई हैं-
- छात्राओं को रात आठ बजे के बाद हॉस्टल छोड़ने की इजाजत नहीं.
- रात में लाइब्रेरी जाने की इजाजत नहीं, जबकि छात्रों को रात 10 बजे तक इजाजत है.
- छात्राओं को हॉस्टल के कमरे में वाई-फाई लगाने की इजाज़त नहीं.
- छात्राएं अपने कमरे के बाहर सभ्य पोशाक में रहेंगी, जबकि छात्रों के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है.
प्रशांत भूषण ने चीफ जस्टिस को याचिका की जानकारी देते हुए जल्द सुनवाई की मांग भी की है. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा है कि सिस्टम के तहत तय तारीख पर सुनवाई की जाएगी.