नई दिल्ली: गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ हुई हिंसा का मामला गरमाता जा रहा है. इस बीच अल्पेश ठाकोर ने बिहारियों के गुजरात छोड़ने की वजह बताई है. गुजरात से कांग्रेस विधायक और बिहार कांग्रेस के सह-प्रभारी अल्पेश ने कहा कि सच तो ये है कि बिहार के लोगों ने छठ पूजा के लिए छुट्टी अप्लाई की थी. यही एक मात्र वजह है कि वे गुजरात छोड़कर अपने राज्य की तरफ लौट रहे हैं. बता दें कि नवंबर महीने में बिहार में छठ पूजा मनाई जाएगी.
सत्तारूढ़ बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने राज्य में डर का माहौल पैदा किया है और यही वजह है कि गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है. जबकि कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के राज में कंपनियां बंद हो रही है. इसलिए मजदूरों को डराया जा रहा है और वो गुजरात छोड़ने को मजबूर हैं.
...तो मैं इस्तीफा दे दूंगा
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए ठाकोर ने कहा, ''मेरे ठाकोर समुदाय के साथ बुरा हो रहा है. 14 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला शर्मनाक है और ये लोग षड्यंत्र करके परप्रांतियों को भगाने की बात कर रहे हैं. परप्रांतीय तो हमारे लोग है. मैं फिर भी आप को बताना चाहता हूं कि मेरा बेटा अस्पताल में है. मुझे और हमारे समुदाय को बदनाम किया गया तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा. यह राजनीति मेरी नहीं है.''
अल्पेश ठाकोर ने कहा, ''मैंने कभी भी किसी उत्तर भारतीय को गुजरात से बाहर निकालने की बात नहीं की. मैनें सिर्फ पीड़ित बच्ची को न्याय दिलवाने की बात की है. मैं अब छोटा नेता नहीं हूं, मैं बड़ा बन चुका हूं. मैं बिहार में कांग्रेस का सह-प्रभारी हूं. ऐसे में मैं बिहारियों को निकालने की बात कैसे कर सकता हूं.''
Chat conversation end
Type a message...