गोरखपुर: महाराजगंज ज़िले की नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक और अपनी पत्नी सारा की हत्या के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी ने आज फिर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इससे पहले कल अमनमणि योगी के साथ मंच पर देखे गए थे.


योगी के मंच पर दिखे पत्नी की हत्या के आरोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी


करीब दो घंटे तक मंदिर परिसर में रहने के बाद जब अमनमणि निकले तक उन्होंने योगी से बढ़ती नजदीकियों पर पूछे गए सवाल पर कहा कि जो महाराज जी (योगी) कहेंगे, वैसा ही वो करेंगे. अमनमणि ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर कहा कि इसपर जो भी महाराज जी का आदेश होगा, उसका वो पालन करेंगे.



अमनमणि को अपने साथ मंदिर लेकर आने वाले सहजनवा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शीतल पांडेय ने इस मुलाकात पर कहा कि बीजेपी में जो आना चाहे उसका हम स्वागत करते हैं.


उन्होंने कहा कि अमनमणि पर हत्या का आरोप है लेकिन एक्सीडेंट के मामले को ह्त्या बताया गया है, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि लव मैरिज करने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या क्यों करेगा. शीतल पांडेय ने कहा कि वो विधायक हैं और उनका काम पार्टी को विस्तार देने का है.