अमर सिंह का फूटा गुस्सा, अखिलेश को नमाजवादी पार्टी का अध्यक्ष तो आजम को बताया राक्षस
वीडियो में अमर ने आज़म खान से लेकर अखिलेश यादव तक को निशाना बनाया है. वीडियो में बेहद गुस्से में नजर आ रहे अमर सिंह ने आजम खान की तुलना राक्षस की है तो वहीं अखिलेश यादव को नमाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बताया है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार उनका एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में अमर ने आज़म खान से लेकर अखिलेश यादव तक को निशाना बनाया है. वीडियो में बेहद गुस्से में नजर आ रहे अमर सिंह ने आजम खान की तुलना राक्षस की है तो वहीं अखिलेश यादव को नमाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बता डाला.
अमर सिंह का गुस्सा आजम खान के किसी बयान को लेकर है जिसमें आजम खान की तरफ से अमर सिंह को पीटने और उनके बेटियों पर तेजाब फेंकने की बात कही गई थी. इसके अलावा पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर वो सत्ता में आए तो विष्णु मंदिर बनवाएंगे. इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर अमर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में और कई मुद्दों पर भी अमर सिंह ने अपनी बात कही है.
अपने वीडियो में अमर सिंह ने अखिलेश यादव के बारे में बात करते हुए कहा, 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विष्णु का मंदिर बनाना है. अखिलेश यादव तुम्हें विष्णु का मंदिर बनाने का अधिकार है. तुम समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नहीं, नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हो. तुम्हारा बनाया हुआ, तुम्हारे पिता का बनाया हुआ राजनीतिक पुत्र मोहम्मद आजम खान ने बयान दिया है कि अमर सिंह जैसे लोगों को काटना चाहिए. उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकना चाहिए. याद रखो बहू-बेटियां तुम्हारी भी हैं, बेटियां तुम्हारे परिवार में अन्य लोगों की भी हैं.
अमर सिंह ने कहा, 'तुम्हारे परिवार के झगड़े को मैंने सुलझाया और जब मैं जेल में था तो हमारे बच्चों के आंसू पोछने तुम्हारे परिवार को कोई नहीं आया. आजम खान पर निशाना साधते हुए अमर ने कहा तुम्हारा पाला हुआ, तैमूर लंग अलाउद्दीन खिलजी, महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति का राक्षस आजम खान हमारी बेटियों को तेजाब से नहलाने की बात करता है और हमें काटने की बात करता है.'
अमर सिंह ने आगे कहा 'मैं उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान के हिंदू समाज से कहूंगा, मुझे अगर इसके लिए सांप्रदायिकता का तमगा मिलता है तो बेशक मिले. अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब है अपने स्वाभिमान से समझौता करना तो ऐसी धर्मनिरपेक्षता से मैं कान पकड़ता हूं. कलाम जैसे राष्ट्रभक्त मुसलमानों का सम्मान मैं कर सकता हूं, लेकिन महमूद गजनवी की नस्ल और संस्कृति के मोहम्मद आजम खान का नहीं. जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कहता है, हमारी भारतमाता को डायन कहता है.'
अमर सिंह ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है.. अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब अपने स्वाभिमान से समझौता कर हिंदू होने पर शर्म करना है तो ऐसी धर्मनिरपेक्षता नमाजवादी पार्टी को मुबारक, आज़म खान और उनकी पार्टी की असलियत पूरे प्रदेश तक पहुंचा उनकी नींव हिला कर ना रख दी तो मेरा नाम अमर सिंह नहीं.
अगर धर्मनिरपेक्षता का मतलब अपने स्वाभिमान से समझौता कर हिंदू होने पर शर्म करना है तो ऐसी धर्मनिरपेक्षता नमाजवादी पार्टी को मुबारक, आज़म खान और उनकी पार्टी की असलियत पूरे प्रदेश तक पहुँचा उनकी नींव हिला कर ना रख दी तो मेरा नाम अमर सिंह नहीं।
— Amar Singh MP (@AmarSinghTweets) August 26, 2018
आजम खान का खंडन बता दें कि पिछले दिनों एक खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि आजम खान ने अमर सिंह को निर्वस्त्र कर मारने और उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की बात कही थी हालांकि आजम ने इस बात को गलत ठहराते हुए उसका खंडन किया है.
आज़म खान ने अमर सिंह का नाम लिए बगैर इशारों इशारों में तंज कसते हुए कहा कि मैं आज भी यही हिदायत दूंगा के सिर्फ हल्की शोहरत पाने के लिए मुझसे वाद-विवाद करने के लिए सत्ता दल से उसका फायदा उठाने के लिए कम से कम इस ओछे स्तर पर ना उतरा जाए तो अच्छा रहेगा.