अखिलेश पर अमर सिंह का तंज, कहा- अंबानी से बढ़िया लाइफस्टाइल समाजवादी की कैसे?
बंगला विवाद पर बीजेपी अखिलेश को घेर रही है तो वहीं पुराने समाजवादी साथी अमर सिंह ने भी उन पर निशाना साधा है. अमर सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी बंगला खाली तो कर दिया है लेकिन आरोप है कि उन्होंने बंगले में काफी तोड़फोड़ कराई है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने इसके लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अखिलेश के निजी सचिव ने तो पुलिस में दुष्प्रचार की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. उन्होंने कहा कि एसपी सुप्रीमो की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है.
बंगला विवाद पर बीजेपी अखिलेश को घेर रही है तो वहीं पुराने समाजवादी साथी अमर सिंह ने भी उन पर निशाना साधा है. अमर सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है.
पूरी हुई मायावती के मन की बात, 13 मॉल एवेन्यू बना रहेगा कांशीराम मेमोरियल गेस्ट हाऊस
वीडियो में अमर सिंह ने कहा,"अखिलेश ये बताएं कि जो पैसा बंगले में खर्च किया गया वो उनका अपना था या फिर सरकारी था."
उन्होंने कहा,"अगर उन्होंने पैसा खर्च किया है तो क्या इस पैसे को आयकर में दिखाया है. क्या उनके पास इतना पैसा है कि वो इटैलियन मार्बल लगा लें और इतने सारे एसी लगा लें. और अगर इतना पैसा नहीं है तो अंबानी से बेहत जीवन स्तर एक समाजवादी का कैसे था."
उन्होंने कहा," आप समाजवादी हैं या पूंजावादी या अवसरवादी. हमने बंगला बनाया था. हम उद्योगपति हैं हमारे पास पैसे का हिसाब है. आप हिसाब दें जनता को कि आपके पास 100 एसी कैसे थे. स्वीमिंग पूल कैसे था. अगर ये आपके पैसे से था तो आपने ये पैसा कैसे कमाया."
अमर सिंह ने कहा,"आपने पैसा खेती से कमाया या इटावा के कोल्ड स्टोर से कमाया. और अगर ये पैसा सरकार का था तो सरकारी धन के दुरूपयोग का आपको क्या अधिकार है."
I too had a govt accommodation as MP & I spent my own money for renovating it. When I vacated the bungalow, I left it unaltered . There should be an impartial enquiry against @yadavakhilesh for the destruction in #bungalow because it’s a govt properly. Shame on u #AkhileshYadav pic.twitter.com/VEYUTiQ4oz
— Amar Singh MP (@AmarSinghTweets) June 11, 2018