नई दिल्लीः एसपी-बीएसपी गठबंधन टूटने पर मुलायम सिंह यादव के करीबी और पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने बड़ी बात कही है. अमर सिंह ने कहा है कि अखिलेश राजनीति के कालिदास हैं. जिस डाल पर बैठते हैं उसे ही काटते हैं. मायावती का मतलब निकल गया तो वो निकल गईं. अब मुस्लिम वोट के लिए अखिलेश पर आरोप लगा रही हैं.


अमर सिंह ने ये भी कहा कि विपक्ष अब अप्रासंगिक हो गया है. अखिलेश यादव जमीन पर मेहनत करें तो ही कुछ होगा.


आपको बता दें कि आज ही एसपी-बीएसपी गठबंधन के खत्म होने पर आखिरी मुहर लग गई. मायावती ने एलान कर दिया है कि बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी. पार्टी की ऑल इंडिया बैठक के बाद मायावती ने ये एलान किया है. उधर मायावती के इस एलान के बाद सपा ने भी साफ कर दिया कि वो भी अकेले चुनाव लड़ेगी.


अमर सिंह पहले भी अखिलेश यादव को बीएसपी के साथ गठबंधन के मसले पर नसीहत दे चुके हैं. हालांकि एक समय में एसपी में कद्दावर नेता रहे अमर सिंह अब एसपी के लिए प्रासंगिक नहीं रहे हैं. हालांकि वो गाहे-बगाहे सपा के मसलों पर अपनी राय देते रहते हैं.


महाराष्ट्र: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की, 27 जून को राज्य के नेताओं से मिलेंगे राहुल गांधी


रेप-हत्या के गुनाह की सजा काट रहे राम रहीम ने की रिहाई की मांग, कृषि कार्य के लिए मांगी पैरोल


राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का दिल्ली के एम्स में निधन


बिहार में बच्चों की 'हत्या' के लिए डबल इंजन वाली सरकार जिम्मेदार- कांग्रेस


गुजरात: अल्पेश ठाकोर को विधानसभा से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा