लखनऊ: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अब यूपी में विस्तार की तैयारी कर रही है. उसने गुरुवार को यूपी में आपूर्ति नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की. यानि यूपी के जो लोग अमेजन से सामान खरीदेंगे उन्हें जल्दी डिलीवरी मिल जाएगी. कई शहरों में या तो डिलीवरी नहीं हो रही थी या फिर देर से हो रही थी.


अमेजन इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी अवनीश सिंह ने कहा कि आपूर्ति नेटवर्क में इस विस्तार के साथ अब राज्य में कंपनी के लगभग 60 सुपुर्दगी केन्द्र हो गये हैं. साथ ही कंपनी ने राज्य में अपने 'आई हैव स्पेस' कार्यक्रम के तहत 800 से अधिक खुदरा आउटलेट के साथ साझीदारी की है.

उन्होंने बताया कि आपूर्ति नेटवर्क में हुई इस तीन गुना वृद्धि से अमेजन अपनी वितरण सेवाओं के जरिये राज्य भर में छोटे कस्बों और दूरदराज स्थानों में और भी बेहतर ढंग से पहुंच बना सकेगी.

सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी का मानना है कि उपभोक्ता तेज और भरोसेमंद आपूर्ति के हकदार हैं, फिर चाहे वे कहीं भी रहते हों. अमेजन के आपूर्ति नेटवर्क में विस्तार होने से खासतौर पर आने वाले त्योहारी सीजन में कंपनी को अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी.