सीतापुर: यूपी में एक बार फिर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है. ताजा मामला सीतापुर जिले के अकोईया का है जहां कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने डॉक्टर बीआर अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने बाद में मूर्ति को ठीक करवाया है. पुलिस अब मूर्ति तोड़ने वालों की तलाश कर रही है.
इससे पहले ग्रेटर नोएडा के रिछपाल गढ़ी गांव में भी अंबेडकर जयन्ती के एक दिन पहले असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी. इस घटना को लेकर गांववाले काफी गुस्से में थे और इसके विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया.
एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि मूर्ति पर सुरक्षा लगाई गई थी. ग्रामीणों की टीम बनाई गई थी. पिछली रात कुछ असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को खंडित कर दिया. उन्होंने कहा कि वहां नई मूर्ति लगाई जा रही है. अब माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है.
वहीं अंबेडकर जयंती के दिन यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट पर फैसले के बाद 'भारत बंद' के दौरान भारी हिंसा हुई थी. दोबारा ऐसी कोई हिंसा न हो इसके लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा प्रबंधों को कड़ा किया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं में शहर के बीचों बीच एक चौराहे के निकट लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक मूर्ति को लोहे की सलाखों में बंद कर ताला लगा दिया गया है. यहां लगी मूर्ति को न सिर्फ लोहे के जाल में बंद कर दिया गया है बल्कि, ताला भी लगा दिया गया है. इसके साथ ही यहां पुलिस की ओर से ड्यूटी भी लगी हुई है. तीन होमगार्ड प्रतिमा की 24 घंटे सुरक्षा करते हैं.