बलिया/बदायूं: उत्तर प्रदेश के बलिया और बदायूं में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बलिया में नगरा थानाक्षेत्र के ढेकवारी गांव में अराजक तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी.
नगरा थाना प्रभारी राम दिनेश तिवारी ने बताया कि अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने शुक्रवार रात क्षतिग्रस्त कर दी थी. घटना के बाद दलितों में नाराजगी है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को शांत किया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में ऐहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है.
तिवारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस अधीक्षक कमल किशोर ने बताया कि दुगरैया गांव में शुक्रवार को अराजक तत्वों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया. सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. अंबेडकर की टूटी हुई मूर्ति देख कर लोग आक्रोशित हो उठे.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.