यूपी के कारीगरों और युवाओं को होगा फायदा, अमेरिका की कंपनियां करना चाहती हैं बड़ा निवेश
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अमेरिका यात्रा से वापस लौटे हैं. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है उसमें कई अमेरिकी कंपनियां निवेश करना चाहती हैं.
![यूपी के कारीगरों और युवाओं को होगा फायदा, अमेरिका की कंपनियां करना चाहती हैं बड़ा निवेश american companies want to invest in uttar pradesh यूपी के कारीगरों और युवाओं को होगा फायदा, अमेरिका की कंपनियां करना चाहती हैं बड़ा निवेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/10074635/sidhdharth.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह अमेरिका यात्रा से वापस लौटे हैं. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है उसमें कई अमेरिकी कंपनियां निवेश करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बने उत्पाद अब अमेजन पर भी बिकेंगे जिससे यूपी के कारीगर भी अच्छे पैसे कमा पाएंगे. उन्होंने कहा कि बोइंग, लाकहीड और हनीवेल सहित अमेरिका की कंपनियां उत्तर प्रदेश में भारी निवेश करेंगी.
गोमती रिवर फ्रंट पर 27 करोड़ रूपये खर्च करेगी योगी सरकारसिंह ने कहा, 'बोइंग, लाकहीड, मार्टिन और हनीवेल कंपनियों ने डिफेंस कॉरिडोर में निवेश की इच्छा जताई है. स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय प्रदेश सरकार के साथ जेई—एई की रोकथाम के लिए समझौता करेगा.'
उन्होंने बताया कि जेवर हवाई अड्डे पर सुविधाओं के विकास के लिए अनेक अमेरिकी कंपनियों ने इच्छा व्यक्त की है. इन्टेल, ओरैकल, सिस्को, थैलिस आदि बडी इलेक्ट्रानिक एवं आईटी कंपनियां भी प्रदेश में बडे पैमाने पर निवेश करेंगी.
बीजेपी सांसद बोले- योगी जी, आपके मंत्री और अधिकारी ही आपकी छवि खराब कर रहे हैं
सिंह ने बताया कि प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के तहत उत्पादों के अमेजन पोर्टल के जरिए बिक्री के लिए एमओयू प्रस्तावित है. सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 30 अप्रैल से छह मई तक अमेरिका की यात्रा पर गया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)