लखनऊ: मोदी लहर की बदौलत यूपी के सियासी दंगल में बीजेपी ने धमाकेदार जीत हासिल की है. 2017 के विधानसभा चुनाव में 403 में से 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करते हुए बीजेपी ने ना केवल विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दिया है बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के गढ़ में भी सेंध लगा दिया है.


कांग्रेस और गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली में भी मोदी लहर में कमल खिल गया है. आपको बता दें कि यहां की 10 सीटों में से 6 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. जानें अमेठी और रायबरेली की किस सीट पर किसने जमाया कब्जा ?


आपको बता दें कि अमेठी में विधानसभा की कुल 4 सीटें हैं जिसमें से 3 सीटों पर बीजेपी जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.


अमेठी-


अमेठी की तिलोई सीट से बीजेपी के मयंकेश्वर शरण सिंह जीते.


अमेठी की जगदीशपुर सीट से बीजेपी के सुरेश कुमार जीत गए हैं.


अमेठी की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह जीत गए हैं.


अमेठी सीट से बीजेपी की गरिमा सिंह ने जीत हासिल किया.


रायबरेली-


रायबरेली की बछरावन सीट से बीजेपी के राम नरेश रावत जीते.


हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के राकेश सिंह को मिली जीत.


रायबरेली सीट से कांग्रेस की अदिती सिंह को हासिल हुई जीत.


सलोन सीट से बीजेपी के दल बहादुर को मिली जीत.


रायबरेली की सरेनी सीट से बीजेपी के धीरेंद्र बहादुर सिंह जीते.


उंचाहार सीट से समाजवादी पार्टी के मनोज कुमर पाण्डेय जीते.