उन्होंने कहा, 'ये कैसी राजनीति है कांग्रेस पार्टी की ... जो गर्भवती महिलाओं की योजना से पैसा लूटकर अपनी जेबें भरने का काम करती है. जो गरीब बच्चों की योजना का पैसा लूटकर अपने पार्टी कार्यालय तक पहुंचाती है.'
ईरानी ने कहा कि कमलनाथ के सहायक के घर से जो 280 करोड़ रुपये का ब्यौरा मिला है, जो नकदी मिली है और जानवरों की खाल मिली है, उसके संदर्भ में राहुल गांधी की चुप्पी अपने आप में उनकी हकीकत बताती है.
रोडशो शुरू करने से पहले उन्होंने कहा, 'मैं इतना ही कहना चाहूंगी कि बीजेपी संगठन और कार्यकर्ता का संस्कार मात्र एक है कि कार्यकर्ता चाहे किसी वर्ग, परिवार या समुदाय का हो, हम सब एक राष्ट्र, एक ध्वज और एक संविधान के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में समर्पित रहते हैं.'
अमेठी: रोड शो के जरिए स्मृति ईरानी ने किया शक्ति प्रदर्शन, भगवा साड़ी पहन कर आई महिलाएं
राहुल गांधी बोले- जिस दिन मोदी मुझसे बहस करेंगे, देश को उस दिन पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है
''नमो फूड'' पर नोएडा के एसएसपी ने कहा- राजनीतिक दल की ओर से नहीं दिया गया खाना
ईरानी ने एक बार फिर परोक्ष रूप से राहुल पर कटाक्ष किया कि अगर किसी को यह लगता है कि राष्ट्र की जनता और कार्यकर्ता उनका अपना परिवार नहीं हैं तो ये उनकी मानसिकता दर्शाती है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. 'मेरा सभी नागरिकों और वोटरों से आग्रह है कि वे अपना वोट दें. मतदान का दिन है. अपना बहुमूल्य वोट और आशीर्वाद दें.'
ईरानी उन्होंने कहा कि पांच साल पहले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बने और पांच साल उन्होंने प्रधान सेवक बनकर देश की सेवा की. हम आशावादी हैं कि जितना प्रेम और सम्मान नरेंद्र भाई मोदी को मिला, उसके लिए कार्यकर्ता के नाते हम आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने कहा, 'ऐसा विश्वास करती हूं कि एक बार फिर प्रधान सेवक की जिम्मेदारी उन्हें (मोदी को) प्राप्त होगी.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने बार बार कहा है कि राष्ट्र पहले, पार्टी बाद में और अंत में मैं. आज बीजेपी का एक एक कार्यकर्ता अमेठी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन की इस प्रक्रिया में शामिल हो रहा है.
अमेठी: रोड शो के जरिए स्मृति ईरानी ने किया शक्ति प्रदर्शन, भगवा साड़ी पहन कर आई महिलाएं
राहुल गांधी बोले- जिस दिन मोदी मुझसे बहस करेंगे, देश को उस दिन पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है
''नमो फूड'' पर नोएडा के एसएसपी ने कहा- राजनीतिक दल की ओर से नहीं दिया गया खाना