अमेठी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं. इन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सोशल मीडिया टीम से भी विचार साझा किए. उन्होंने जनता के बीच भी वक्त गुजारा और उनकी परेशानियां समझने का प्रयास किया.


इस मौके पर अमेठी की जनता ने उन्हें 2.57 लाख का चेक सौंपा. जनता ने केरल बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए राहुल से गुजारिश की. राहुल गांधी ने भी उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया कि वे केरल के बाढ़ पीड़ितों तक इस राशि को पहुंचा देंगे.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया,"अमेठी जिले के छोटे-छोटे दुकानदारों और किसानों ने, महिलाओं और ठेले-खोमचे-गुमटी वालों ने केरला के बाढ़-पीड़ितों का दर्द साझा करते हुए मुझे 2.57 लाख का चेक दिया। बाढ़ राहत-कोश के लिए इनका काम अभी भी जारी है। इस सराहनीय काम के लिए अमेठीवासियों को बहुत धन्यवाद।"


गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में अनूठे ढंग से स्वागत किया गया. शिवभक्त कांवड़ियों के वस्त्र पहने सैकड़ों समर्थक ने 'बोल बम' का जयघोष लगाते हुए उनका स्वागत किया. गांधी हाल में कैलास मानसरोवर की यात्रा करके लौटे हैं.

राहुल ने सांसद निधि से होने वाले विभिन्न कार्यों की आधारशिला रखी. गांधी के समर्थकों ने फुरसतगंज में भगवान शिव का बड़ा होर्डिंग लगाया था और उसमें राहुल को शिवभक्त के रूप में प्रदर्शित किया गया था.

राहुल गांधी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे और सड़क मार्ग से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. वह जिले में पार्टी की विभिन्न कमेटियों के साथ बैठक के साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.