अमेठी: प्रियंका गांधी इन दिनों यूपी में चुनावी दौरे पर हैं. प्रियंका लगातार पार्टी की जड़ों को मजबूती देने के लिए संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अमेठी का भी दौरा किया और वहां एक दिलचस्प वाकया हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. प्रियंका गांधी गौरीगंज के बाबूगंज में एक कांग्रेस कार्यकर्ता घर पहुंची. कार्यकर्ता ने प्रियंका को लड्डू से तौलने की तैयारी की थी लेकिन प्रियंका ने उन्हीं को तराजू पर बिठा दिया.





दोपहर से रात तक अमेठी के मुसाफिरखाना में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक करने के बाद प्रियंका देर रात रायबरेली के भोएमऊ गेस्ट हाउस के लिए निकलीं. गेस्ट हाउस जाते हुए प्रियंका गांधी गौरीगंज के बाबूगंज में एक कांग्रेस कार्यकर्ता घर पहुंची. इस कांग्रेस नेता ने गुलाब के फूलों से प्रियंका का स्वागत किया. कार्यकर्ता ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लड्डूओं से तौलने का इंतजाम कर रखा था लेकिन प्रियंका ने अपनी जगह इस कांग्रेसी कार्यकर्ता फतेह बहादुर को ही उन लड्डूओं से तौलवा दिया.


कार्यकर्ता फतेह बहादुर के पिता नूर मोहम्मद जिले के गौरीगंज विधानसभा से पूर्व में विधायक रह चुके हैं. गौरीगंज से रायबरेली के रास्ते जाते हुए अपने निवास बाबूगंज में फतेह बहादुर ने दोपहर से ही फलों और लड्डुओं का इंतज़ाम कर रखा था और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि प्रियंका गांधी उनके घर ज़रूर आएंगी.


प्रियंका आज सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी.