नई दिल्ली: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा अब तक फाइनल नहीं हो सका है. सहयोगी दलों के बीच लगातार बातचीत हो रही है, इसी क्रम में आज आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के नेता और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मिल रहे हैं. सोमवार की देर शाम उपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी थी कि वो दिल्ली जा रहे हैं और बीजेपी के नेताओं से बातचीत करेंगे. कुशवाहा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करके सीटों के मसले के हल की उम्मीद जताई थी. इस बातचीत से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने साफ किया है कि आरएलएसपी एनडीए का अटूट हिस्सा है.


बता दें कि बीते दिनों बिहार के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद एलान किया गया था कि दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. दोनों पार्टियां बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान बीजेपी की तरफ से ये भी कहा गया था कि एनडीए में जेडीयू के आने के बाद सभी सहयोगी पार्टियों की सीटों में कटौती की जाएगी. ऐसे में कुशवाहा और भूपेंद्र यादव की मुलाकात खासी अहम मानी जा रही है.


बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और इस वक्त कुशवाहा के तीन सांसद हैं, लेकिन उनकी तरफ से 3 से ज्यादा सीटों की मांग की जा रही है. एनडीए के दूसरे घटक दल एलजेपी के पास छह सांसद हैं और वो भी अपनी मौजूदा सीटों में कटौती से इनकार कर रही है. बीजेपी के पास 21 सांसद हैं और जेडीयू क पास दो सांसद हैं. बीजेपी-जेडीयू समझौते से ये बात साफ है कि बीजेपी अपनी कुछ सीटों की कुर्बानी देगी और जेडीयू के लिए छोड़ेगी, लेकिन गठबंधन के दूसरे दल अभी अपनी सीटें छोड़ने को तैयार नहीं है और दबाव बना रहे हैं.