एक्सप्लोरर
Advertisement
अमिताभ बच्चन से कुंभ की ब्रांडिंग कराना चाहती है यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार ने तीर्थराज प्रयाग में अगले साल होने वाले कुंभ की ब्रांडिंग को लेकर कवायद शुरू कर दी है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कुंभ की ब्रांडिग बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से कराई जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने तीर्थराज प्रयाग में अगले साल होने वाले कुंभ की ब्रांडिंग को लेकर कवायद शुरू कर दी है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कुंभ की ब्रांडिग बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से कराई जाए. इसे लेकर यूपी सरकार के प्रचार प्रसार विभाग के अधिकारी जल्द ही अमिताभ बच्चन से मुलाकात कर सकते हैं.
इलाहाबाद में वर्ष 2019 में होने वाले कुंभ के वैश्विक प्रचार प्रसार की कवायद सरकार ने अभी से शुरू कर दी है. कुंभ के प्रचार प्रसार और उसकी तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर बनाए हुए हैं.
कुंभ मेले में किन्नर संत भी रमाएंगे धूनी, पेशवाई निकाल कर करेंगे शाही स्नान
सूत्रों के मुताबिक, मोदी के निर्देश पर ही पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन सचिव व यूपी के मुख्य सचिव के साथ बैठक की थी. इस बैठक में चर्चा हुई थी कि देश के लगभग सभी छह लाख गावों तथा दुनिया के सभी 192 देशों से पर्यटकों को कुंभ में कैसे बुलाया जाए.
इन वजहों से खास रहेगा 2019 का अर्ध कुंभ मेला, दुनिया देखेगी भव्यता
कुंभ की तैयारियों को लेकर इलाहाबाद में मेलाधिकारी विजय किरण आंनद ने भी बताया कि वर्ष 2019 में वाराणसी में होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाले विदेशी पर्यटकों को विशेष रेलगाड़ी से इलाहाबाद लाया जाएगा और उन्हें विशेष शिविर में ठहराया जाएगा.
कुंभ मेला: उड़नखटोले से कुंभ नगरी का दीदार कर सकेंगे पर्यटक
पर्यटन विभाग की कोशिश है कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों को कुंभ के लिए आकर्षित किया जाए इसलिए बड़े पैमाने पर व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से इसकी ब्रांडिंग कराए जाने की योजना बनाई गई है.
अमिताभ बच्चन से टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया पर कुंभ की ब्रांडिंग कराने का इरादा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion