अमृतसर रेल हादसा: बिहार के मृतकों के लिए नीतीश कुमार ने किया दो लाख के मुआवज़े का एलान
अमृतसर में हुए हादसे में 59 मृतकों में बिहार के चार लोग शामिल हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है.
![अमृतसर रेल हादसा: बिहार के मृतकों के लिए नीतीश कुमार ने किया दो लाख के मुआवज़े का एलान Amritsar rail accident: Nitish Kumar declares compensation of two lakh for Bihar's dead अमृतसर रेल हादसा: बिहार के मृतकों के लिए नीतीश कुमार ने किया दो लाख के मुआवज़े का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/06201115/DZ8xCwoU8AUTlS9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमृतसर में दशहरा मेले के दौरान हुए रेल हादसे में बिहार से ताल्लुक रखने वाले मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया. अमृतसर में हुए हादसे में 59 मृतकों में बिहार के चार लोग शामिल हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, अनुग्रह राशि की रकम में से आधी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष और बाकी हिस्सा 'प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना' के तहत दिया जाएगा. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री रह चुके कुमार ने जन हानि पर दुख जताते हुए रेल की पटरियों के पास दशहरा कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के स्तर पर सवाल किया.
![अमृतसर रेल हादसा: बिहार के मृतकों के लिए नीतीश कुमार ने किया दो लाख के मुआवज़े का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/20212359/new-5-300x208.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन के पास इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए उच्च स्तर की सतर्कता और तैयारी की जरूरत होती है. हमें नहीं पता कि रेलवे को वहां दशहरा कार्यक्रम के आयोजन करने के बारे में पहले जानकारी दी गई थी, लेकिन ऐसे स्थानों पर कार्यक्रम के आयोजकों और इसकी इजाजत देने वालों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आखिरकार ट्रेन पटरियों पर ही चलेगी. यह अचानक से मुड़ नहीं सकती है. इससे भी ज्यादा, यह अक्सर मुमकिन नहीं होता है कि एक दम से ब्रेक लगा दिए जाएं.
यह भी देखें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)