अमरोहा: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जेल की गाड़ी पर बदमाशों की गोलीबारी के बाद फरार हुए विचाराधीन कैदियों में से एक कल रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मारे गए बदमाश का नाम कमल था और इसके सिर पर 2.5 लाख का इनाम था. ये बदमाश संभल में पुलिसवालों की हत्या में शामिल था.


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर कमल, शकील और धर्मपाल को मुक्त करा लिया था. हालांकि आदमपुर पुलिसथाना अंतर्गत गावन-संभल मार्ग पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में कमल मारा गया.



अमरोहा के पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अगुआई में अपराधियों को पकड़ने के लिये तलाश अभियान जारी है. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोलीबारी में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया. उन्होंने बताया कि कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुधवार को संभल में जेल के एक वाहन पर अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी. बदमाशों ने हिरासत से तीन विचाराधीन कैदियों को भगाने में मदद की थी.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आज आखिरी विदाई, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कार

यूपी: आज सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे सीएम योगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे

आज की दिल्ली की ये तस्वीर शीला दीक्षित के इन फैसलों की देन हैं

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का एलान, धोनी नहीं जाएंगे, पंत को मिल सकता है मौका