एक्सप्लोरर
Advertisement
अमरोहा: व्हाट्स ऐप चलाती थी दुल्हन, दूल्हे ने किया बारात ले जाने से इनकार
निकाह के दिन भी व्हाट्स ऐप पर जरुरत से ज्यादा समय बिताने का आरोप लगाकर दूल्हे और उसके घर वालों ने बारात ले जाने से इनकार कर दिया. वहीं दुल्हन के घर वालों का कहना है कि निकाह तोड़े जाने की वजह व्हाट्स ऐप नहीं दहेज है.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक दूल्हे और उसके परिवार वालों ने निकाह के दिन बारात लाने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि लड़की व्हाट्स ऐप पर बहुत ज्यादा समय बिताती थी.वहीं दुल्हन के घर वालों का कहना है कि निकाह तोड़े जाने की वजह व्हाट्स ऐप नहीं दहेज है.
लड़की वालों ने बताया कि बारात लाने के लिए दूल्हें के घर वालों ने 65 लाख रूपये की शर्त रख दी और डिमांड पूरी ना होने पर बारात लाने से मना कर दिया. फ़िलहाल दुल्हन के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है.
पूरा मामला अमरोहा जनपद के नौगावां सादात कस्बे के मोहल्ला शाहफरीद का है जहां के रहने वाले उरूज मेहंदी ने अपनी बेटी का निकाह नोगावा सादात कस्बे के ही फकरपुरा मोहल्ले के निवासी कमर हैदर से तय किया था. पांच सितंबर की शाम को उरूज मेहदी के घर पर बारात आनी थी, घर में इसके पूरे इंतजामात हो चुके थे, सभी बेसब्री से बारात का इंतजार कर रहे थे, जब काफी देर तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के पिता उरूज ने अपने भाई को दूल्हे के पिता कमर हैदर के घर भेजा और बारात में देरी का कारण पूछा. दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन के व्हाट्स ऐप चलाने का हवाला देते हुए बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता दूल्हे और उसके घरवालों से मिन्नतें करते रहे पर उनका दिल नहीं पसीजा. उसके बाद दूल्हे के पिता ने 65 लाख रूपये की शर्त रख दी और डिमांड नहीं पूरी कर पाने पर बारात लाने से मना कर दिया. निकाह के दिन बारात न आने से लड़की वाले बेहद मायूस हैं और उन्होंने आरोपी दूल्हे और उसके परिवार वालो के खिलाफ कड़ी क़ानूनी कार्यवाही के लिए नोगावा सादात थाने में तहरीर दी है.Amroha: Family of a girl alleges that the groom's side on wedding day (Sept 5) refused to marry her saying 'the girl isn't good as she uses WhatsApp', & then demanded a dowry of Rs 65 lakh. Police say, 'we've received a complaint about it. Probe is underway. Action will be taken' pic.twitter.com/LNqifz7J0E
— ANI UP (@ANINewsUP) September 9, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion