अमरोहा: अमरोहा में एक दैनिक अख़बार से जुड़े पत्रकार का शव आदमपुर थाना इलाके में पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. सुबह सुबह जंगल को गये लोगों ने पेड़ के पास पत्रकार की मोटर साईकिल खड़ी हुई देखी वो लोग जब आगे बढ़े तो देखा कि पत्रकार का शव एक रस्सी के सहारे पेड़ से लटका हुआ था. पत्रकार का नाम राकेश कुमार गोयल था. परिवार वालों के मुताबिक पत्रकार को कल शाम किसी ने फोन कर के बुलाया था और उसके बाद वो घर वापस नहीं लौटे. परिवार वाले रात भर पत्रकार को ढूंडते रहे और सुबह होने पर पत्रकार का शव एक पेड़ की जड़ में लटका हुआ मिला.


पत्रकार राकेश के बड़े भाई राजेश गोयल और छोटे भाई सुभाष का कहना है की राकेश की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है. शव को देख कर ऐसा लग रहा है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा की ये हत्या है या फिर आत्महत्या.


अमरोहा के आदमपुर के रहने वाले राकेश कुमार गोयल पिछले लगभग बीस साल से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे परिवार वालों का आरोप है की गिरी नाम का एक व्यक्ति कल शाम राकेश को दावत के बहाने बुला कर ले गया था उस पर राकेश के एक लाख से ज्यादा रूपये भी उधार हैं. उसके साथ राकेश ने दावत खाई है और शाम सात बजे से राकेश लापता थे. रात भर राकेश की तलाश की लेकिन कहीं नही मिले सुबह पता चला की पास के जंगल में उनका शव पेड़ की जड़ में लटका हुआ है.


राकेश का शव पेड़ की जड़ में ऐसे लटका था जैसे वो बैठे हुए हो ऐसे में लगता है की हत्या के बाद शव को टांगने की कोशिश की गयी है. परिवार वाले इसे हत्या बता रहे है वहीँ सीओ हसनपुर अजय कुमार का कहना है की पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा की ये हत्या है या फिर आत्महत्या. पुलिस मामले की जाँच में कर रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी. पत्रकार की हत्या से परिवार में मातम का माहौल है.