अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकरन हथियारों की डिमांड भी बढ़ गई है. जिसके चलते अवैध तमंचे का गोरख धंधा करने वालों की भी चांदी कटने का समय आ गया है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में भी एक अवैध असलहे की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमारी कर मौके से देसी बंदूक, एक दर्जन से ज्यादा अवैध तमंचे बरामद किया है. पुलिस ने उस सामान को भी जब्त कर लिया है, जिससे तमंचे बनाए जा रहे थे. मामले में पुलिस के हाथ दो अभियुक्त भी लगे हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला है थाना हसनपुर क्षेत्र का है. जहां के जंगलों में अवैध तमंचे की फैक्ट्री चलाकर असलहों की सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही थी. अभियुक्तों के मुताबिक, आगामी ग्राम पंचायत के चुनावों में अवैध असलहों की डिमांड बढ़ जाती है, जिसको लेकर तेजी के साथ तमंचे आदि बनाए जा रहे थे.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगलों में धरपकड़ शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने फैक्ट्री पर भी छापा मारा और पुलिस ने मौके से अवैध असलहों सहित तमंचे बनाने का सामान मशीन आदि भी बरामद की. फिलहाल, पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिन पर अलग-अलग जनपदों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें:
यूपी: गाजियाबाद में सिरफिरे आशिक की करतूत, सरेआम युवती को चाकुओं से गोदा, मौत