ABP न्यूज़ की ख़बर का असर, योगी के दौरे से पहले भगवा किए गए थाने का रंग बदला
26 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अमरोहा दौरे से पहले हसनपुर और सैदनगली थानों को भगवा रंग से रंगा गया था.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एबीपी न्यूज़ की खबर का असर हुआ है. 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अमरोहा दौरे से पहले हसनपुर और सैदनगली थानों को भगवा रंग से रंगा गया था. लेकिन जब एबीपी न्यूज़ ने प्रदेश सरकार के मंत्री बलदेव सिंह औलख से थानों को भगवा रंग में कर देने पर सवाल किया तो उसके कुछ ही घंटों बाद ही अब थाने के रंग को दोबारा लाल रंग में तब्दील कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को खुश करने के लिए हसनपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर ने कोतवाली में अपने आफिस को पूरे तरीके से भगवा कर दिया था. इंस्पेक्टर ने अपने ऑफिस में सिर्फ मुख्यमंत्री की फोटो लगाई है, जबकि सरकरी कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर लगाने के आदेश हैं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 26 अप्रैल को अमरोहा जाएंगे. यहां सैदनगली थाना इलाके के मेहंदीपुर गांव में वो एक दलित परिवार में भोजन भोजन करेंगे और गांव में ही रात को सोएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री हसनपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे और विकास कार्यो का निरीक्षण भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री थाने का भी निरीक्षण कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आने से पहले यहां थाने को भगवा रंग से रंगा गया था.