AMU-जिन्ना विवाद: राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया 'जिन्ना का रिश्तेदार'
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब महात्मा गांधी का फोटो पाकिस्तान के किसी विश्वविद्यालय में नहीं लगा है तो जिन्ना का भी फोटो यहां नहीं लगना चाहिए.
बलिया: मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर टिप्पणी करने के कारण अब योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोला है. राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जिन्ना के रिश्तेदार हैं. बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब महात्मा गांधी का फोटो पाकिस्तान के किसी विश्वविद्यालय में नहीं लगा है तो जिन्ना का भी फोटो यहां नहीं लगना चाहिए. यदि कहीं तस्वीर लगी है तो वह तत्काल हटनी चाहिए.
दरअसल हाल ही में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की एक तस्वीर लगाई गई थी. इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि आजादी में जिन्ना का भी योगदान था और महापुरूषों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए. हालांकि आज उन्नाव में जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह अब भी जिन्ना को महापुरूष मानते हैं तो उन्होंने कहा, 'कोई बयान नहीं है. यह बयान आप लोग बात का बतंगड़ बनाकर बढ़ाते हैं.'
इससे पहले राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव और बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा भी मौर्य के बयान की आलोचना की है. विनीत शारदा ने कहा कि जिन्ना को महापुरुष कहने वाले को भारत छोड़ कर पकिस्तान चले जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए और उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए.
स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
श्रम एंव समायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को महापुरुष बताते हुए अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साध दिया. दरअसल अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की एक तस्वीर पर विवाद छिड़ा है. बीजेपी सांसद सतीश कुमार गौड़ ने कुलपति को पत्र लिखकर जिन्ना की तस्वीर के विषय में पूछा था.
श्रम विभाग द्वारा एक सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कानपुर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के बयानों की जगह नहीं है. जिन भी महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है यदि उन पर कोई अंगुली उठाता है तो यह बहुत घटिया सोच है. उन्होंने कहा कि बंटवारे से पहले जिन्ना ने भी इसी देश में योगदान किया था.